दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आने वाले समय में बेहतरीन कप्तान साबित होंगे राहुल : नेस वाडिया

एक वेबसाइट से बात करते हुए नेस वाडिया ने कहा, "जैसा कि आप याद कर सकते हैं कि नीलामी में राहुल के लिए हम बहुत मजबूत थे. मुझे इस समय भारतीय क्रिकेट में इनसे अधिक बहुमुखी खिलाड़ी दिखाओ. वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और वह छठे नंबर पर भी खेल सकते हैं."

KL Rahul
KL Rahul

By

Published : Sep 28, 2020, 5:22 PM IST

हैदराबाद: किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह-मालिक नेस वाडिया ने टीम के कप्तान के. एल. राहुल की जमकर तारीफ की है. नेस वाडिया ने कहा कि राहुल एक बहुमुखी खिलाड़ी है और आने वाले समय में वह एक बेहतरीन कप्तान भी साबित होंगे. लोकेश राहुल पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं और अभी तक उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित भी किया है.

क्रिकेट के गलियारों में भी उनकी कप्तानी की खूब प्रशंसा देखने को मिल रही है. बात अगर राहुल की बल्लेबाजी की करें तो उसमें भी उनका कोई जवाब नहीं है. आईपीएल-13 के दौरान राहुल बहुत ही कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

के. एल. राहुल

अभी तक खेले गए तीन मैचों में राहुल 222 रन बना चुके हैं, जिसमें एक लाजवाब शतक भी शामिल है. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबजों की सूची में फिलहाल टॉप पर हैं और ऑरेंज कैप भी उनके ही पास है.

एक वेबसाइट से बात करते हुए नेस वाडिया ने कहा, "जैसा कि आप याद कर सकते हैं कि नीलामी में राहुल के लिए हम बहुत मजबूत थे. मुझे इस समय भारतीय क्रिकेट में इनसे अधिक बहुमुखी खिलाड़ी दिखाओ. वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और वह छठे नंबर पर भी खेल सकते हैं."

उन्होंने कहा, " मैंने विराट (कोहली) को देखा है, जोकि कप्तान की तरह सोचता है और जब आप खुद एक विकेटकीपर हो, तो आप खुद भी बहुत सोचते हैं, इसलिए यह अद्भुत होने जा रहा है."

के. एल. राहुल के साथ साथ वाडिया पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले की भी तारीफ करते नजर आए. नेस ने कुंबले को लेकर कहा, "अनिल कुंबले का मुख्य कोच होना, टीम के लिए बहुत अच्छा है."

किंग्स इलेवन पंजाब

वाडिया ने कहा, " मुझे लगता है कि अनिल कुंबले के रूप में हमें एक बहुत ही अच्छी तरह से संतुलित निर्देशक और कोच के साथ एक बहुत अच्छी तरह से संतुलित टीम मिली है. उनका अनुभव, उनका सम्मान, उनकी बुद्धिमत्ता ही काफी है."

बता दें कि पंजाब ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और इस दौरान टीम ने एक में जीत, जबकि दो में हार का मुंह देखा है. टीम अपना चौथा मुकाबला गुरूवार, 1 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलती नजर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details