हैदराबाद: किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह-मालिक नेस वाडिया ने टीम के कप्तान के. एल. राहुल की जमकर तारीफ की है. नेस वाडिया ने कहा कि राहुल एक बहुमुखी खिलाड़ी है और आने वाले समय में वह एक बेहतरीन कप्तान भी साबित होंगे. लोकेश राहुल पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं और अभी तक उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित भी किया है.
क्रिकेट के गलियारों में भी उनकी कप्तानी की खूब प्रशंसा देखने को मिल रही है. बात अगर राहुल की बल्लेबाजी की करें तो उसमें भी उनका कोई जवाब नहीं है. आईपीएल-13 के दौरान राहुल बहुत ही कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
अभी तक खेले गए तीन मैचों में राहुल 222 रन बना चुके हैं, जिसमें एक लाजवाब शतक भी शामिल है. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबजों की सूची में फिलहाल टॉप पर हैं और ऑरेंज कैप भी उनके ही पास है.
एक वेबसाइट से बात करते हुए नेस वाडिया ने कहा, "जैसा कि आप याद कर सकते हैं कि नीलामी में राहुल के लिए हम बहुत मजबूत थे. मुझे इस समय भारतीय क्रिकेट में इनसे अधिक बहुमुखी खिलाड़ी दिखाओ. वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और वह छठे नंबर पर भी खेल सकते हैं."