दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में बुधवार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विजयी रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स का सामना दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. राजस्थान ने अपने पिछले मैच में इतिहास रचा था. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने 224 रनों का पीछा किया था और आईपीएल के इतिहास में 226 रन बनाते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
राजस्थान की निगाहें हैट्रिक जीत पर
इस मैच में संजू सैमसन, कप्तान स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रन बनाए थे और कप्तान स्मिथ ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए थे. लेकिन इन दोनों के मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा था. तभी राहुल तेवतिया ने करिश्मा कर 18वें ओवर में लगातार पांच छक्के जमा टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें सैमसन और तेवतिया पर होंगी.
सैमसन ने दो मैच खेले हैं और दोनों में अर्धशतक जमाए हैं. पंजाब के खिलाफ खेली गई पारी के बाद तो उनकी जमकर तारीफ की जा रही है.
सैमसन, स्मिथ फॉर्म में है. जोस बटलर ने पहले मैच में सिर्फ चार रन बनाए थे. इस मैच में बटलर और रॉबिन उथप्पा पर भी नजरें होंगी. बल्लेबाजी में कोई बदलाव हो इसकी संभावना नहीं दिखती है. हां, क्रम जरूर बदल सकते हैं.
तेवतिया की हार्ड हिटिंग को नेट्स में देख राजस्थान के टीम प्रबंधन ने उन्हें पंजाब के खिलाफ उथप्पा से पहले भेजा था. कोलकाता के खिलाफ उथप्पा को पहले भेजा जा सकता है.
गेंदबाजी में जरूर टीम बदलाव कर सकती है. यहां अंकित राजपूत को बाहर भेजा जा सकता है जो पिछले मैच में काफी खर्चीले साबित हुए थे. बाकी जोफ्रा आर्चर का खेलना तय है. पिछले दोनों मैचों में आर्चर ने बल्ले से भी टीम में अहम भूमिका निभाई है. सीएसके के खिलाफ आखिरी ओवर में चार छक्के और फिर पंजाब के खिलाफ भी शमी पर दो छक्के लगा उन्होंने टीम को जीत की करीब पहुंचाया था.
कोलकाता के लिए आसान नहीं होगा मैच
दूसरी ओर, कोलकाता को पहले मैच में तो हार मिली थी. दूसरे मैच में उसने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.
पिछले मैच में कोलकाता के लिए एक अच्छी बात यह रही थी कि पैट कमिंस ने अपनी उपयोगिता साबित की थी. पहले मैच में रन लुटाने के बाद उनकी आलोचनाएं हो रही थीं जिन्हें उन्हें दूसरे मैच में शांत किया था. वहीं युवा शिवम मावी ने अपने दोनों मैचों में प्रभावित किया है. कमलेश नागरकोटी और आंद्रे रसेल भी टीम के लिए उपयोगी रहे हैं.
स्पिन में कुलदीप यादव और सुनील नरेन के अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिला था. पिछले मैच में कोलकाता ने एक अतिरिक्त गेंदबाज खेलाया था और वो इस मैच में भी यही रणनीति अपनाती है या नहीं, यह देखना होगा.
उम्मीद है कि यह इसी रणनीति के साथ उतरेगी जिसका कारण राजस्थान की मजबूत बल्लेबाजी है, खासकर उनका ऊपरी क्रम, लेकिन ऐसे में कोलकाता के बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी.
हैदराबाद के खिलाफ युवा शुभमन गिल ने 62 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन गिल पर कोलकाता की बल्लेबाजी का भार है और इसलिए उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. अगर टीम अतिरिक्त गेंदबाज के साथ जाती है तो गिल को एक बार फिर ज्यादा जिम्मेदारी ले टीम को अच्छी शुरूआत देनी होगी.
मध्यक्रम में कप्तान दिनेश कार्तिक फॉर्म में नहीं हैं. यह कार्तिक को कप्तान वाली भूमिका निभाते हुए जिम्मेदारी लेनी होगी. उनके अलावा इयोन मोर्गन और रसेल को भी आगे रहना होगा. मोर्गन ने पिछले मैच में गिल के साथ साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी.
टीम लड़खड़ती है तो मोर्गन और रसेल पर भार होगा और यह दोनों टीम को हर संकट में से निकालने में सक्षम हैं.
टीमें (सम्भावित) :
केकेआर : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्र रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.
राजस्थान रॉयल्स :स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम करन.