दिल्ली

delhi

IPL 2020: मलिंगा चाहते थे बुमराह जीते पर्पल कैप, खुद जयवर्धने ने किया खुलासा

By

Published : Nov 12, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 3:14 PM IST

महेला जयवर्धने ने कहा, ''मैंने पिछले साल भी कहा था कि कोई ऑरेंज कैप नहीं कोई पर्पल कैप नहीं लेकिन बुमराह, मलिंगा चाहते थे कि इस बार आप ऐसा करें (पर्पल कैप जीतें) और मामला बेहद करीब भी रहा.''

Mumbai Indians
Mumbai Indians

हैदराबाद: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल-13 का खिताब अपने नाम किया. ये रिकॉर्ड पांचवां मौका रहा, जब मुंबई ने टूर्नामेंट जीतकर अपने नाम किया हो. टीम के पीछे की सफलता में एक बड़ा हाथ कप्तान रोहित शर्मा और कोच महेला जयवर्धने का रहा.

मुंबई के चैंपियन बनने के बाद जयवर्धने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में महेला जयवर्धने को ये कहते देखा गया कि भले ही हमारे पास ऑरेंज कैप और पर्पल कैप न हो, लेकिन हमारे पास ट्रॉफी है, जो मायने रखता है.

क्या मेगा ऑक्शन के जरिए दिल्ली कैपिटल्स में वापस लौटेंगे बोल्ट?

दरअसल, पिछले साल जब मुंबई इंडियंस ने आईपीएल जीता था तब जयवर्धने ने कहा था ''हमारे पास न ही ऑरेंज कैप है और न ही पर्पल कैप, लेकिन हमारे पास ट्रॉफी है, जो सबसे ज्यादा मायने रखती है.''

इस बार भी जब मुंबई ने आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया, तो महेला ने कहा, ''धन्यवाद कि इस बार आपने इसको (आईपीएल-12 फाइनल की तरह) अंतिम गेंद तक नहीं जाने दिया. लेकिन याद रखें, मैंने पिछले साल भी कहा था कि कोई ऑरेंज कैप नहीं कोई पर्पल कैप नहीं लेकिन बुमराह, मलिंगा चाहते थे कि इस बार आप ऐसा करें (पर्पल कैप जीतें) और मामला बेहद करीब भी रहा.''

जसप्रीत बुमराह

बताते चलें कि पर्पल कैप दिल्ली के कगिसो रबाडा (30 विकेट) हासिल करने में सफल रहे. जबकि बुमराह ने पूरे सीजन में 27 विकेट अपने नाम किए.

Last Updated : Nov 12, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details