दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: ऑरेंज कैप पर राहुल, तो पर्पल कैप पर रबाडा ने जमाया अपना कब्जा - कगिसो रबाडा

के एल राहुल आईपीएल-13 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 14 मैचों में 55.83 की औसत के साथ 670 रन बनाए, जबकि कगिसो रबाडा के खाते में सर्वाधिक 30 विकेट आई.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Nov 11, 2020, 7:35 AM IST

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल-13 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई हो, लेकिन टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना अपना प्रभाव जरूर छोड़ा है. इसी कारण वह ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे हैं. ऑरेंज कैप आईपीएल में उस बल्लेबाज को दी जाती है जो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाता है. राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की.

लोकेश राहुल

उनके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रहे हैं. धवन ने 17 मैचों में 618 रन बनाए हैं. एलिमिनेटर में बाहर होने वाले 2016 की विजेता सनराइर्जस हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 13वें सीजन में 16 मैचों में 548 रन बनाए हैं.

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 17 मैचों में 519 रन बनाए. फाइनल में नाबाद 33 रन बना मुंबई इंडियंस को पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ईशान किशन ने 14 मैचों में 516 रन बनाए.

IPL 2020: फाइनल में मिली हार के बाद सामने आया अय्यर का बयान, कहा - 'टीम पर गर्व है'

वहीं बात अगर पर्पल कैप की करें तो यहां दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बाजी मारने सफल हुए. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा के फाइनल मैच से पहले 16 मैचों से 29 विकेट थे. फाइनल के बाद अब उनके 17 मैचों से 30 विकेट हो गए हैं और इसलिए उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की है.

बुमराह को फाइनल में एक भी विकेट नहीं मिला और वह 15 मैचों में 27 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे. बुमराह की टीम के साथी ट्रेंट बोल्ट 25 विकेट के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रहे.

कगिसो रबाडा

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान 16 मैचों में 20 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details