दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: विलियमसन ने बांधे जेसन होलडर की तारिफों के पुल, कहा... - Jason Holder

विलियमसन ने कहा, ''जेसन द्वारा लगाए गए शॉट्स से काफी मदद मिली. जेसन ने वाकई में दमदार खेल दिखाया. वो मैदान पर मुझसे भी ज्यादा शांत रहते हैं. उन्होंने अपनी ऑलराउंडर वाली भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया है.''

Kane Williamson
Kane Williamson

By

Published : Nov 7, 2020, 4:12 AM IST

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराने के साथ ही क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केन विलियमसन ने कहा कि आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच आसान नहीं होते. साथ ही उन्होंने ऑलराउंडर जेसन होलडर की भी तारीफ की.

बताते चलें कि हैदराबाद और बेंगलोर के बीच मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर खेला गया था, जिसे ऑरेंज आर्मी ने छह विेकेट से जीतकर अपने नाम किया. वॉर्नर एंड कंपनी के सामने मुकाबला जीतने के लिए 132 रन बनाने थे और टीम ने दो गेंद शेष रहते मैच को जीत लिया.

IPL 2020: RCB के खिलाफ मिली जीत से खुश हुए वॉर्नर, विलियमसन की तारीफ में कहीं ये बात

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विलियमसन ने 44 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए और इस पारी के लिए उनको 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

मैच के बाद केन विलियमसन ने कहा, ''ये आसान मुकाबला नहीं था. आरसीबी जैसी टीम के खिलाफ खेलना कभी भी आसान नहीं होता. सतह थोड़ी मुश्किल थी और इस विकेट पर स्कोर करना भी आसान नहीं था. आरसीबी को कम स्कोर पर रोकना हमारे लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था.''

आईपीएल 2020

उन्होंने आगे कहा, ''उनके पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर भी थे, इसलिए उन्हें कम स्कोर तक सीमित रखना हमारे लिए काफी जरुरी हो गया था. हमने शुरूआत में कुछ जल्दी विकेट गंवा दिए थे, इसलिए थोड़ा संभलकर खेलना जरुरी था. नंबर-4 पर बल्लेबाजी बहुत भिन्न हो जाती है और सतह पर भी निर्भर हो जाती है.''

Paris Masters : डेनियल मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

मैच में पांचवें विकेट के लिए विलियमसन और जेसन होलडर ने नाबाद 65 रन जोड़े. होलडर को लेकर केन ने कहा, ''जेसन द्वारा लगाए गए शॉट्स से काफी मदद मिली. जेसन ने वाकई में दमदार खेल दिखाया. वो मैदान पर मुझसे भी ज्यादा शांत रहते हैं. उन्होंने अपनी ऑलराउंडर वाली भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया है.''

मैच में जेसन होलडर ने 20 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए. वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान होलडर ने इससे पहले मैच में 25 रन देकर तीन विकेट भी अपने नाम किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details