दुबई: फाइनल में तीन विकेट ले मुंबई इंडियंस को आईपीएल-13 की ट्रॉफी उठाने में मदद करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वह काफी अनुभवी हैं और यह खिताबी मैच उनके लिए एक अन्य मैच की तरह था. बोल्ट इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. फाइनल में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ ही तीन अहम विकेट लिए और मुंबई के जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
मैच के बाद बोल्ट ने कहा, "कई बार मुझे पावरप्ले में गेंदबाजी करना पसंद है. यह हमारे लिए कुछ अच्छे महीने रहे. मैंने फ्रेंचाइजी के साथ होने का लुत्फ लिया. हमारे कुछ महीने अच्छे रहे और फिर खिताब जीतना सफल रहा. छोटी-छोटी चोटें थीं, लेकिन मैं फाइनल में खेलना चाहता था और अपना काम करना चाहता था."
IPL FINAL: डॉमिनेटिंग मुंबई इंडियंस ने जीता 5वां टाइटल
उन्होंने कहा, ''कई बार घबराहट होती है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं काफी अनुभवी हूं, मेरे लिए यह एक अन्य मैच की तरह था.''
बोल्ट ने अंत में कहा, ''मेरी कोशिश अपनी टीम को शुरूआत विकेट दिलाने की थी, जिसमे में मैं काफी हद तक कामयाब भी रहा हूं. गेंद को थोड़ा स्विंग करू, यही मेरी भूमिका है.''
फाइनल मैच में बोल्ट ने अपने चार ओवरों में 30 रन खर्च करते हुए तीन खिलाड़ियों को पवेलियन के बाहर का रास्ता दिखाया. उन्होंने मार्कस स्टोयनिस (0), अजिंक्य रहाणे (2) और शिमरोन हेटमायर (5) को आउट किया.
पूरे सीजन ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई के लिए जबरदस्त खेल दिखाया. 15 मैचों में उन्होंने कुल 25 विकेट हासिल किए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर रहे.