हैदराबाद: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की निगाहें इस बार पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने पर लगी हुई हैं. हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम को लसिथ मलिंगा के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका है. दरअसल, टीम के चैंपियन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था. मलिंगा का बाहर होना वाकई में मुंबई के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा.
लसिथ मलिंगा एक महान गेंदबाज है और मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल जीताने में उनका एक बड़ा हाथ भी रहा. टीम फ्रेंचाइजी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा उनके बारे में बात करते नजर आए. रोहित ने कहा कि टीम को उनकी कमी निश्चित रूप से खलेगी.
रोहित शर्मा ने कहा, ''उनकी जगह भरना आसान नहीं है और मुंबई के लिए उन्होंने हमेशा मैच विनर की भूमिका निभाई है. जब भी हम कभी परेशानी में होते थे वो हमें इससे बाहर निकालते थे. उनके अनुभव को हम मिस करेंगे और मुंबई के लिए उन्होंने जो किया वो अविश्वसनीय है.''