हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का ऐसा कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन एकदम तैयार है. आईपीएल-13 में ईशान ने बहुत ही कमाल का खेल दिखाया था और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
पूरे सीजन में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 पारियों में 57.33 की औसत और 145.76 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 516 रन बनाए. अपने इस दमदार प्रदर्शन के चलते ईशान ने ना सिर्फ दुनियाभर के दिग्गजों का दिल जीता बल्कि टीम इंडिया में भी अपनी बड़ी दावेदारी पेश की.
एमएसके प्रसाद के अनुसार ईशान किशन सीमित ओवर फॉर्मेट के लिए तैयार है. एक वेबसाइट से बात करते हुए प्रसाद ने कहा, ''इस पॉकेट डायनामाइट को एक्शन में देखकर अच्छा लगता है. उनके लिए आईपीएल शानदार रहा. नंबर-4 पर आना और बाद में ओपनिंग करने से ईशान किशन ने अपनी क्षमता व सुधार दिखाया. टीम की जरूरत के हिसाब से अपने खेलने की गति में बदलाव करने के कारण टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन्होंने दावेदारी पेश की है. किशन वनडे और टी-20I क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.''