दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: धोनी का नाम लिए बिना इरफान ने एम एस पर साधा निशाना, ट्वीट कर ली चुटकी - इरफान पठान

आईपीएल में चेन्नई के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना का शिकार हुए एमएस धोनी. इरफान पठान ने भी ट्वीट कर साधा निशाना.

Irfan Pathan
Irfan Pathan

By

Published : Oct 3, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 8:24 PM IST

हैदराबाद: शुक्रवार को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला खेला गया, जिसे हैदराबाद ने सात रन से जीतकर अपने नाम किया. मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हैदराबाद के खिलाफ काफी संघर्ष करते देखा गया. कहने को तो धोनी दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं लेकिन मैच के अंतिम ओवरों में वह काफी थके-थके नजर आ रहे थे.

इतना ही नहीं पारी के बीच में उन्होंने एक ब्रेक भी लिया था. धोनी ने मैच में 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 47 रन बनाए. बताते चलें कि मैच में चेन्नई के सामने 165 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 157/5 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

मैच के अगले दिन भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने एक ऐसा ट्विट किया जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, पठान ने अपने ट्विट में धोनी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके ट्विट को धोनी से जोड़कर देखा जा रहा है. इरफान पठान ने ट्विट कर लिखा, ''कुछ लोगों के लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है और बाकियों को टीम से बाहर करने की वजह...''

महेंद्र सिंह धोनी

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि धोनी ने अपनी कप्तानी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को बढ़ती उम्र और फिटनेस को लेकर टीम में जगह नहीं दी थी. एमएस धोनी की कप्तानी में इरफान पठान टीम इंडिया से बाहर भी हुए थे. इस वजह से पठान के ट्विट को पूर्व भारतीय कप्तान के साथ भी जोड़ा जा रहा है.

धोनी की फॉर्म भी अभी तक आईपीएल-13 में बहुत ही खराब देखने को मिली है. चार पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 91 रन देखने को मिले हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी अपने खेले चार में से तीन मुकाबले लगातार हार चुकी है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details