हैदराबाद: आईपीएल के मौजूदा सत्र में अभी तक तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक देखने को मिला है. टीम ने टूर्नामेंट में 10 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ तीन में ही जीत दर्ज कर सकी है. हालात तो ये हैं कि टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने पर भी संशय बना हुआ है.
चेन्नई के फैन्स ने तो अब टीम के अंतिम चार में जगह बनाने की उम्मीद भी छोड़ दी है. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि सीएसके अभी भी प्लेऑफ में क्वॉलिफाई कर सकती है.
पठान ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''अगर कोई टीम है जो सातवें-आठवें नंबर से टूर्नामेंट में वापसी कर सकती है, तो वो टीम चेन्नई की है. सीएसके को पता है कि खिलाड़ियों को कैसे हैंडल करना है, वो खिलाड़ियों को कंफर्ट देते हैं. मैं उस टीम के साथ 2015 में रह चुका हूं और उनके लिए खिलाड़ी काफी महत्व रखते हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''इस फ्रेंचाइजी को 21-22 सालों से क्रिकेट चलाना आता है. चेन्नई लीग में भी वे ऐसे ही टीम चलाते हैं. यहां बात सिर्फ खिलाड़ियों की होती है. आपल जाइये खेलिए और हम आपको बैक करेंगे.''
इरफान पठान, एमएस धोनी और सुरेश रैना बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपने खेले हर एक सीजन के अंतिम चार में जगह बनाई हो. अगर इस बार टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई तो उनके लिए सबसे खराब सत्र रहेगा.
इरफान ने आगे कहा, ''हमें पता है चेन्नई की टीम सालों से बहुत अच्छी रही है, इस टीम में हरभजन सिंह और सुरेश रैना के नहीं होने से फर्क पड़ा है. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए लेकिन हमें अब भी उम्मीद है क्योंकि उनके पास धोनी के रूप में अच्छा कप्तान है, वह मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति से टीम को निकाल सकते हैं.''
चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार 23 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह के मैदान पर खेलना है.