दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: वर्ल्ड कप फाइनल से आईपीएल की तुलना करते नजर आए पोलार्ड, कहा... - दिल्ली कैपिटल्स

पोलार्ड ने कहा, "ये बात सभी को पता है फाइनल में दर्शक मैदान पर देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इसका आनंद लें. यह एक आईपीएल फाइनल है, विश्व कप फाइनल के बाद यह सबसे बड़ी बात है."

Kieron Pollard
Kieron Pollard

By

Published : Nov 10, 2020, 12:08 PM IST

हैदराबाद: मुंबई इंडियंस के अनुभवी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड का ऐसा कहना है कि वर्ल्ड कप फाइनल के बाद आईपीएल फाइनल सबसे बड़ी चीज है. आईपीएल के मौजूदा 13वें सत्र का फाइनल मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस

मैच से पहले पोलार्ड ने कहा, ''फाइनल के मैच को दबाव का नाम दिया जा सकता हैं. हर किसी के पास दबाव रहता है. आप जीतना चाहते हैं और गलती नहीं करना चाहते, लेकिन दिन के अंत में, आपको फाइनल को एक सामान्य खेल के रूप में लेने की कोशिश करनी होगी.''

IPL 2020: आज होगा आईपीएल-13 के विजेता का फैसला, दिल्ली पहली और मुंबई पांचवीं बार बनना चाहेगी चैंपियन

मुंबई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पोलार्ड ने कहा, "ये बात सभी को पता है फाइनल में दर्शक मैदान पर देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इसका आनंद लें. यह एक आईपीएल फाइनल है, विश्व कप फाइनल के बाद यह सबसे बड़ी बात है."

बताते चलें कि, मुंबई छठी बार आईपीएल का फाइनल खेल रही है और चार बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. टीम की निगाहें पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने पर लगी रहेगी.

मुंबई इंडियंस

पोलार्ड की बात करें तो वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है और इस सत्र में उन्होंने दमदार खेल भी दिखाया है. 11 पारियों में उनके बल्ले से 190.44 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन देखने को मिल चुके हैं और 15 मैचों में उन्होंने चार विकेट भी लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details