दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: कोरोना वारियर्स को समर्पित होगी दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी - Delhi Capitals in IPL 2020

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान में कहा, "दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक मैच जर्सी पर 'थैंक्यू कोविड वारियर्स' लिखा होगा और पूरे सत्र में टीम यही जर्सी पहनेगी."

Delhi Capitals
Delhi Capitals

By

Published : Sep 18, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:59 PM IST

नई दिल्ली:आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके खिलाफ यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जो जर्सी पहनेंगे उस पर 'थैंक्यू कोविड वारियर्स' लिखा होगा जो कोरोना महामारी के बीच काम पर डटे कोरोना योद्धाओं के जज्बे को उनका सलाम होगा.

आईपीएल की शुरूआत शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले मैच से होगी. दिल्ली टीम ने एक बयान में कहा, "दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक मैच जर्सी पर 'थैंक्यू कोविड वारियर्स' लिखा होगा और पूरे सत्र में टीम यही जर्सी पहनेगी."

दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, स्पिनर अमित मिश्रा और सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने वर्चुअल मीट में कुछ कोरोना योद्धाओं से बात भी की जिनमें डॉक्टर और पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ईशांत ने विज्ञप्ति में कहा, "सभी सफाईकर्मियों, डॉक्टरों, सुरक्षाबलों, रक्तदान करने वालों, समाजसेवियों, डॉक्टरों और उनके परिवारों को यह मानवता की सेवा के लिए हमारा सलाम है."

दिल्ली कैपिटल्स

अमित मिश्रा ने कहा, "इन कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए शब्द काफी नहीं है. आप सभी को हमारा सलाम. आपके काम प्रेरित करते रहेंगे."

कैफ ने कहा, "जिंदगी की इस लड़ाई में दूसरों को खुद से आगे रखने के लिए बड़ा जज्बा और निस्वार्थ भाव चाहिए होता है. दुनिया को बेहतर बनाने के लिए मैं आप सभी को सलाम करता हूं."

आईपीएल 2020

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी जानकारी दी है कि वे कोविड-19 महामारी में फ्रांटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी और इसके लिए वो आईपीएल के आने वाले सीजन में अपनी जर्सी पर इनके लिए संदेश लिखवाएगी.

फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा था, "इन असली योद्धाओं के प्रयासों और बलिदानों को सम्मानित करने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर माइ कोविड हीरोज नाम के संदेश के साथ जर्सी पहनेगी, ट्रेनिंग में भी और पूरे टूर्नामेंट में."

फ्रेंचाइजी ने कहा कि खिलाड़ी सभी कोविड हीरोज को श्रद्धांजलि देंगे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उनकी प्ररेणादायी कहानी शेयर करेंगे.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details