हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने आईपीएल-13 के आयोजन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल, धूमल का ऐसा कहना है कि दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के चलते एक समय आईपीएल रद्द होने वाला था.
एक वेबसाइट से बात करते हुए अरूण धूमल ने कहा, ''नोवाक जोकोविच के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हमारा दिमाग दो तरफ था. इस दौरान बहुत सारे लोग आईपीएल नहीं कराने के लिए हमसे कह रहे थे और हमारे मन में यह भी सवाल था कि अगर किसी खिलाड़ी को कोरोना हो गया तो हम क्या करेंगे. हालांकि जय शाह ने आगे कहा कि हमें आगे बढ़ना चाहिए.''
बताते चलें कि सर्बिया के टेनिस सुपरस्टार नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी हेलेना जोकोविच जून में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. बाद में कोरोना से ठीक होने के बाद नोवाक को यूएस ओपन, फेंच ओपन और एटीपी फाइनल्स में भी खेलते देखा गया था.