हैदराबाद: आईपीएल-13 में आज सत्र का फाइनल मुकाबला गत-विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल फाइनल को लेकर फैन्स के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और भला उत्साह हो भी क्यों न बात फाइनल की जो है. फाइनल मैच के दौरान कुछ खास और विशेष रिकॉर्ड भी देखने को मिल सकते हैं.
आइए डालते हैं एक नजर फाइनल में बनने वाले अहम रिकॉर्ड्स पर:
IPL 2020 : खिताबी भिड़ंत में मुंबई के इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर
1 - दिल्ली की टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक टी-20 फॉर्मेट में (248) विकेट हासिल किए हैं. मुंबई के खिलाफ अगर वो दो विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो पीयूष चावला (257) और अमित मिश्रा (256) के बाद 250 विकेट का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे.
2 - आज रोहित शर्मा अपना (200)वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. आईपीएल में 200 मुकाबले खेलने वाले रोहित सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (204) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.