दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: फाइनल में बन सकते हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड, रोहित के पास रहेगा इतिहास रचने का मौका - दिल्ली कैपिटल्स

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने आईपीएल-13 के फाइनल में बन सकते हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड.

IPL-13 FINAL
IPL-13 FINAL

By

Published : Nov 10, 2020, 6:49 AM IST

हैदराबाद: आईपीएल-13 में आज सत्र का फाइनल मुकाबला गत-विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल फाइनल को लेकर फैन्स के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और भला उत्साह हो भी क्यों न बात फाइनल की जो है. फाइनल मैच के दौरान कुछ खास और विशेष रिकॉर्ड भी देखने को मिल सकते हैं.

आर अश्विन

आइए डालते हैं एक नजर फाइनल में बनने वाले अहम रिकॉर्ड्स पर:

IPL 2020 : खिताबी भिड़ंत में मुंबई के इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर

1 - दिल्ली की टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक टी-20 फॉर्मेट में (248) विकेट हासिल किए हैं. मुंबई के खिलाफ अगर वो दो विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो पीयूष चावला (257) और अमित मिश्रा (256) के बाद 250 विकेट का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे.

2 - आज रोहित शर्मा अपना (200)वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. आईपीएल में 200 मुकाबले खेलने वाले रोहित सिर्फ दूसरे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (204) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

आईपीएल 2020

3 - रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ आठ रन बनाने के साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपने (4,000) रन पूरे कर लेंगे.

4 - कीरोन पोलार्ड (198) अगर आज केवल दो छक्के लगाने में कामयाब हुए तो आईपीएल करियर में अपने (200) छक्के पूरे कर लेंगे. ये रिकॉर्ड बनाने वाले वो लीग के छठे खिलाड़ी बनेंगे.

IPL 2020 : रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट की इंजरी पर दिया अपडेट

5 - श्रेयस अय्यर (2135) अगर आज 40 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (2174) के नाम पर दर्ज है.

आईपीएल 2020

6 - फाइनल में 43 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान (3,000) रन भी पूरे कर लेंगे.

7 - आज अगर मुंबई फाइनल जीतने में सफल हुई तो ये पांचवां मौका होगा, जब टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया हो और रोहित शर्मा भी पांच बार आईपीएल जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे.

8 - दिल्ली अगर मुंबई को हराकर टूर्नामेंट जीतने में सफल हुई तो श्रेयस अय्यर आईपीएल जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details