दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: दिल्ली के खिलाफ मिली जीत का श्रेय इन खिलाड़ियों को देते नजर आए वॉर्नर - राशिद खान

दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद वॉर्नर ने कहा, ''हम आज टॉस जीतने पर भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते. हमें उनके तेज गेंदबाजों को निशाना बनाना था. जॉनी बेयरस्टॉ को बाहर रखने का फैसला कठिन था लेकिन हमें लगा कि चौथे नंबर पर केन विलियमसन की जरूरत है.''

David Warner
David Warner

By

Published : Oct 28, 2020, 1:14 AM IST

दुबई: आईपीएल-13 में मंगलवार को सत्र का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था, जिसे हैदराबाद की टीम ने 88 रनों से जीतकर अपने नाम किया. टीम की एकतरफा जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर कहा कि अगले दो मैचों में भी उनका लक्ष्य बड़े स्कोर बनाने का होगा ताकि प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीद बनी रहे.

सनराइजर्स हैदराबाद

मैच में मिली बड़ी जीत के बाद उन्होंने कहा, ''पिछले मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली करीबी हार से हम निराश थे. हम आज टॉस जीतने पर भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते. हमें उनके तेज गेंदबाजों को निशाना बनाना था और आखिर के दो ओवर्स में हमने विश्व के 2 शानदार गेंदबाज कगिसो रबाडा व एनरिक नॉर्टजे के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की.''

वॉर्नर ने आगे कहा, ''जॉनी बेयरस्टॉ को बाहर रखने का फैसला कठिन था लेकिन हमें लगा कि चौथे नंबर पर केन विलियमसन की जरूरत है.''

मैच में हैदराबाद के लिए शानदार पारी खेलने वाले रिद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा, ''साहा ने अविश्वसनीय पारी खेली. पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट अविश्वसनीय था. उनको (साहा) ग्रोइन इंजरी हुई है. वहीं विजय को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है.''

रिद्धिमान साहा

बताते चलें कि रिद्धिमान साहा ने मैच में 45 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए थे. अंत में उनको 'मैन ऑफ द मैच' के आवर्ड से भी सम्मानित किया गया.

वॉर्नर ने आगे राशिद खान को लेकर कहा, ''राशिद में विकेट लेने और किफायती गेंदबाजी दोनों की खूबी है. हमें शारजाह में दो मैच और खेलने हैं. अगर हम इसी तरह 220 रन बना सके तो कौन जानता है कि हम प्लेआफ में पहुंच जायें.''

डेविव वॉर्नर और राशिद खान

दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के साथ ही वॉर्नर एंड कंपनी प्वॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गई है. टीम को अपने बचे हुए दो मुकाबले रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details