हैदराबाद: आईपीएल-13 में मंगलवार का दिन डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत खास रहा. हैदराबाद ने सत्र के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद को जीवित रखा.
टीम की जीत में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने एक अहम भूमिका निभाई. साहा ने 45 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 87 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और दो छक्के भी लगाए. इस मैच जीताऊ पारी के लिए अंत में उनको 'मैन ऑफ द मैच' के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लेते समय साहा ने अपने बयान में कहा, ''इस साल मुझे दूसरी बार खेलने का मौका मिला और इसका मैंने पावरप्ले में भरपूर फायदा उठाया. शुरुआत में गेंद थोड़ा रुक कर आ रही थी, लेकिन मैंने अपने मौके चुने और पिच के आसान हो जाने का इंतजार किया.''