दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: यह हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : रोहित शर्मा

दिल्ली को हराने के बाद रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारी टीम का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हमने जिस तरह से अपने इरादे दिखाए, वो शानदार रहा.''

Rohit Sharma
Rohit Sharma

By

Published : Nov 6, 2020, 12:53 AM IST

दुबई: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 57 रन से जीत को अपनी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार दिया.

इस जीत के साथ मुंबई ने छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.

आईपीएल 2020

क्वालीफायर-1 में मिली जीत के बाद रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारी टीम का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हमने जिस तरह से अपने इरादे दिखाए, वो शानदार रहा. पहला विकेट दूसरे ओवर में खोने के बाद क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, हमने जिस तरह से अंत किया और फिर बेहतरीन गेंदबाजी."

मैच में मुंबई की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (51) और इशान किशन (नाबाद 55) ने अर्धशतक जमाए जबकि डि कॉक ने 40 और हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 13 रन देकर चार विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए ये और दिल्ली को आठ विकेट पर 143 रन ही बनाने दिए.

आईपीएल 2020

रोहित ने कहा, ''हमने कभी लक्ष्य को दिमाग में नहीं बिठाया. हम अलग तरह की टीम हैं और अलग तरह से खेलते हैं. हम परिस्थितियों के अनुसार खेलना चाहते हैं. मैं दूसरे ओवर में आउट हो गया लेकिन डि कॉक और सूर्या ने पलड़ा हमारी तरफ मोड़ दिया. हमने कभी नहीं चाहा कि उनका पलड़ा भारी रहे.''

IPL 2020: DC को 57 रनों से हराकर, छठी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची मुंबई

उन्होंने कहा, ''इशान शानदार फार्म में है और इसलिए हम चाहते थे कि वह सकारात्मक होकर खेले. उसके लिए संदेश साफ था कि वह खुद पर दबाव न बनाए. इतनी विविधतापूर्ण टीम होने से मेरे पास बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने और गेंदबाजों को रोटेट करने का विकल्प रहता है.''

बोल्ट चोटिल होने के कारण दो ओवर ही कर पाए लेकिन रोहित ने उनकी और बुमराह की जमकर तारीफ की.

मुंबई इंडियंस

उन्होंने कहा, ''ट्रेंट अच्छा महसूस कर रहा है. अभी बड़ा मैच है और हम उसे अगले मैच के लिए फिट चाहते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह दस नवंबर को मैदान पर रहेगा.''

रोहित ने कहा, ''जब आपके पास बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो चीजें आसान बन जाती है. बुमराह और बोल्ट शानदार फार्म में हैं. उन्होंने हमारी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details