दुबई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम से काफी निराश हैं, लेकिन वह टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहते. उनका कहना है कि क्रिकेट में हर दिन आपका नहीं हो सकता. मुंबई ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था. दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी.
मैच में मिली हार के बाद अय्यर ने कहा, ''मैं टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहता, लेकिन आगे जाने के लिए जरूरी है कि हम मजबूत मानसिकता के साथ वापसी करें. हमने जब दो विकेट ले लिए थे और उनका स्कोर 13-14 ओवर में 110 को था, तब हम मैच में अच्छी स्थिति में थे. हम मुंबई को 170 के स्कोर पर रोक सकते थे.''