दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: मुंबई को फाइनल में पहुंचाने के बाद सामने आया 'मैन ऑफ द मैच' बुमराह का बयान

जसप्रीत बुमराह ने कहा, ''मैं विकेट लेने के बारे में नहीं सोचता. मुझे एक भूमिका दी गई है और मैं उसे अच्छी तरह से निभाने पर ध्यान देता हूं.''

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

By

Published : Nov 6, 2020, 1:38 AM IST

हैदराबाद: गुरूवार को आईपीएल-13 का पहला मुकाबला क्वालीफायर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला गया था, जिसे मुंबई ने 57 रनों से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया.

बुमराह ने मैच में अपने चार ओवर के स्पैल में मात्र 14 रन देकर चार विकेट झटके. मैच के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि वो विकेट लेने के बारे में नहीं सोचते.

मैन आफ द मैच बुमराह ने कहा, ''मैं विकेट लेने के बारे में नहीं सोचता. मुझे एक भूमिका दी गई है और मैं उसे अच्छी तरह से निभाने पर ध्यान देता हूं.''

उन्होंने आगे कहा, ''ओस को देखते हुए शुरू में विकेट लेना महत्वपूर्ण था. मैं कभी परिणाम पर ध्यान नहीं देता. मैं जब भी ऐसा करता हूं, तब मुझे ये मुश्किल लगता है.''

IPL 2020: टीम के लिए नकारात्मक बातें नहीं करना चाहता : अय्यर

बोल्ट के साथ गेंदबाजी करने के बारे में उन्होंने कहा, ''मैं पहली बार ट्रेंट के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रहती है. वे कुशल गेंदबाज है. हम अलग तरह से गेंदबाजी करने और भिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करने पर बात करते हैं.''

मुंबई इंडियंस

बताते चलें कि, मौजूदा टूर्नामेंट में बुमराह और बोल्ट की जोड़ी ने कुल 49 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. दिल्ली के खिलाफ बोल्ट ने दो ओवरों में दो विकेट लिए थे.

बात अगर जसप्रीत बुमराह की करें तो मैच में चार विकेट लेने के साथ ही उन्होंने पर्पल कैप पर भी कब्जा जमा लिया. बुमराह आईपीएल-13 में अभी तक 27 विकेट हासिल कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details