दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार चौथी हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयर अय्यर ने कहा कि उनकी टीम की योजना बनाने और उसे मैदान पर अमल करने के मामले में कई ‘खामियां’ रही.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 110 रन ही बन सकी. मुंबई ने महज 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बड़ी हार के बाद दिल्ली का नेट रनरेट काफी खराब हो गया है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराना होगा.
मैच में मिली बड़ी हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ''हमें इसमें बहुत सी खामियां दिख रही है. लेकिन हम खुद पर भरोसा करके और मजबूत तथा सकारात्मक हो सकते हैं. चीजों को सामान्य रखने के लिए बेंगलोर के खिलाफ निडर होकर खेलना होगा. यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और करो या मरो वाला मुकाबला होगा.''
बताते चलें कि दिल्ली और आरसीबी का मैच सोमवार, 2 नवंबर को अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा.