दुबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि आईपीएल-13 से युवा भारतीय क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन के साथ उभरकर सामने आए हैं और यह टूर्नामेंट का सबसे अच्छा हिस्सा रहा है.
ब्रेट ली ने एक टीवी शो के दौरान अपने बयान में कहा, "यह असाधारण टूर्नामेंट रहा. स्टेडियम में प्रशंसकों की मौजूदगी के बिना खेलना मुश्किल है, लेकिन इस सीजन की सबसे अच्छी बात यह रही कि युवा भारतीय खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं."
ली ने कहा कि टीमों में गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों का होना भी उनके लिए सकारात्मक रहा.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए शोएब मलिक, आमिर को पाकिस्तान की टीम में नहीं मिली जगह
उन्होंने कहा, "हमने दिल्ली कैपिटल्स को कुछ अच्छे क्रिकेट खेलते देखा, इसलिए मैं हमेशा तेज गेंदबाजी के लिए भी कहूंगा.''
वाकई में ली ने जो कहा वह एकदम ठीक भी है, क्योंकि टूर्नामेंट में आरसीबी के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने भी दमदार खेल दिखाया और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब भी जीता. वहीं कुछ अन्य खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के इशान किशन ने भी सभी को खासा प्रभावित किया और आईपीएल-13 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे.