नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार को अपनी आईपीएल टीम के साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. पंजाब इस बार भी आईपीएल में अच्छा नहीं कर सकी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. टीम ने 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए लीग का अंत किया.
पंजाब ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गेल और कप्तान केएल राहुल खिलाड़ियों से बात करते नजर आए.
गेल ने कहा, "मेरे लिए यह आईपीएल का दुखद अंत है, लेकिन आप आईपीएल को अपने आप को तोड़ने की मंजूरी नहीं दे सकते. यह हकीकत में आपको जिंदगी के बारे में सिखाती है. यह क्रिकेट का व्यवहार है. क्रिकेट आपको जिंदगी के बारे में बताता है, इसके उतार-चढ़ाव के बारे में बताता है, आप जानते हैं कि यह खेल है.''
Women's T20 Challenge: सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से हराया, इनके बीच खेला जाएगा फाइनल