दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: CSK के खिलाफ एक छक्का लगाने साथ ही एक अनोखा इतिहास रच देंगे क्रिस गेल - चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक छक्का लगाने के साथ ही आईपीएल में 350 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएगे क्रिस गेल.

Chris Gayle
Chris Gayle

By

Published : Nov 1, 2020, 4:53 AM IST

हैदराबाद: मौजूदा समय में क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ एक ही खिलाड़ी के नाम का डंका बज रहा है. जी हां, हम यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की ही बात कर रहे हैं. हाल ही में गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ T-20 फॉर्मेट में 1,000 छक्के लगाने का एक बेहद ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

गेल T-20 क्रिकेट में 1,000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज भी बने. रविवार को यूनिवर्स बॉस के पास एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का बेहतरीन मौका रहेगा.

क्रिस गेल

दरअसल, रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा और इस मैच में अगर क्रिस गेल केवल एक छक्का लगाने में कामयाब हुए तो आईपीएल में उनके 350 छक्के पूरे हो जाएंगे. इस टूर्नामेंट के इतिहास में 350 छक्कों का मुकाम छूने वाले गेल दुनिया के पहले खिलाड़ी होंगे.

IPL 2020: T-20 में 1000 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने गेल

41 वर्षीय क्रिस गेल ने अभी तक आईपीएल में कुल 131 मैच खेले हैं और इस दौरान 150.63 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 4760 रन बनाने में सफल हुए हैं. 130 पारियों में उनके नाम पर छह शतक और 31 अर्धशतक भी दर्ज है. आईपीएल में दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने 384 चौके और 349 छक्के जमाए हैं.

क्रिस गेल के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरा नाम आरसीबी के एबी डिविलियर्स का नाम आता है. डिविलियर्स अभी तक (233) छक्के लगा चुके हैं. उनके बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (216) का नाम आता है.

क्रिस गेल

आईपीएल-13 में क्रिस गेल अभी तक बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. छह मुकाबलों में उनके बल्ले से 144.50 के स्ट्राइक रेट और 46 की उम्दा औसत के साथ 276 रन निकल चुके हैं. खास बात तो ये हैं कि छह पारियों में गेल 23 छक्के लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details