दुबई: दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा पर नेल्सन मंडेला का काफी प्रभाव है और वह भी उनकी तरह सही चीजों के लिए लड़ना पसंद करते हैं और अपनी राय किसी भी पर थोपने में भरोसा नहीं करते.
आईपीएल-13 में रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल है और अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक 21 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि रंगभेद नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले मंडेला से वह कितने प्रभावित हैं.
उन्होंने कहा, ''नेल्सन मंडेला ने दुनिया और विशेषकर दक्षिण अफ्रीका में काफी अहम भूमिका अदा की. बुनियादी जरूरतों के लिए लड़ना ही आजादी है और यह महत्वपूर्ण है कि कोई भी खुद को दोयम दर्जे का महूसस नहीं करे. यह अहम है.''