अबुधाबी: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें जीवंत रखने के बाद कहा कि उनकी टीम शायद सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है लेकिन टूर्नामेंट के बीच में अगर कुछ और जीत दर्ज करती तो बेहतर होता.
मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/4 का स्कोर बनाया था. टीम के लिए क्रिस गेल (99) और कप्तान के एल राहुल ने (46) रनों की पारियां खेली थी.
किंग्स इलेवन पंजाब के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने बेन स्टोक्स (50), संजू सैमसन (48), कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31) और रॉबिन उथप्पा (30) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
रॉयल्स की टीम ने लगातार दो जीत के साथ सत्र की शुरुआत की थी लेकिन बाद में टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली. पंजाब के खिलाफ मिली जीत टीम की लगातार दूसरी जीत रही. मैच के बाद स्मिथ ने कहा कि बीच के मुकाबलों में हम कुछ और जीत दर्ज करते तो बेहतर होता.
स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ''हमारे लिए यह टूर्नामेंट उतार चढ़ाव भरा रहा. टूर्नामेंट के बीच में अगर हम कुछ और जीत दर्ज करते तो बेहतर रहता. हमें प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अब भी बेहतर खेल दिखाना होगा और साथ ही चीजें हमारे पक्ष में होनी चाहिए.''
IPL 2020: गेल की पारी पर स्टोक्स ने फेरा पानी, राजस्थान ने KXIP को 7 विकेट से हराया