दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: चेन्नई की धमाकेदार जीत के बाद इन दो खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आए धोनी - रविंद्र जडेजा

केकेआर का खिलाफ मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ''मुझे लगता है कि इस मैच में योजनाएं हमारे पक्ष में रहीं. खुशी है कि टॉस का नतीजा हमारे पक्ष में रहा.''

MS Dhoni
MS Dhoni

By

Published : Oct 30, 2020, 1:41 AM IST

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में अंतिम गेंद पर छह विकेट की जीत के बाद कहा कि इस मैच उनकी टीम की सभी योजनाएं सफल रहीं.

नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज नितीश राणा की 61 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 87 रन की पारी से पांच विकेट पर 172 रन बनाए.

महेंद्र सिंह धोनी

अंतिम पायदान पर चल रही और प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई की टीम ने इसके जवाब में ऋतुराज की 53 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 72 रन की पारी और अंबाती रायडू (38) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 68 रन की सझेदारी के बाद जडेजा (11 गेंद में नाबाद 31, दो चौके, तीन छक्के) के तूफान से 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की.

धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ''मुझे लगता है कि इस मैच में योजनाएं हमारे पक्ष में रहीं. खुशी है कि टॉस का नतीजा हमारे पक्ष में रहा. जडेजा इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है. वह हमारी टीम में एकमात्र बल्लेबाज है जो अंतिम ओवरों में रन बनाने की जिम्मेदारी उठा रहा है. मुझे लगता है कि पूरे सत्र के दौरान हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी तो उनका साथ दे सके.''

आईपीएल 2020

धोनी ने लगातार दूसरा मैन आफ द मैच खिताब जीतने वाले ऋतुराज की भी जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘‘ऋतुराज को हमने नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा था लेकिन इसके बाद वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और 20 दिन बाहर हो गए. यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन वह इस सत्र को याद रखेगे. वह सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक है. वह हालांकि काफी कम बोलते है जिसके कारण कभी कभी टीम प्रबंधन को खिलाड़ी को परखने में दिक्कत होती है. जब उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की तो आप देख सकते हैं कि वह गेंद को उसी तरह हिट कर रहे था जैसे चाहते थे और जो उन्होंने योजना बनाई थी.''

आईपीएल 2020

युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने मात्र 53 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 72 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के भी जमाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details