हैदराबाद: शनिवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला खेला गया था, जिसे आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में पूरे आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में कप्तान विराट कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया.
बात अगर युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की करे तो उन्होेंने अपनी पारी से एक बार फिर दुनियाभर के क्रिकेट पंड़ितों को खासा प्रभावित किया. पडिक्कल ने मात्र 45 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 63 रन बनाए. अपनी इस आतिशी पारी में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने छह चौक्के और एक छक्का भी लगाया.
राजस्थान के खिलाफ 50 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही देवदत्त पडिक्कल के नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. दरअसल, पडिक्कल आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अपने शुरूआती चार मैचों में से तीन में अर्धशतक जड़े हो. अभी तक खेले चार मुकाबलों में देवदत्त पडिक्कल 134.88 के स्ट्राइक रेट के साथ 174 रन बना चुके हैं.
बताते चलें कि पडिक्कल ने अपने आईपीएल डेब्यू पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 गेंदों में 56 रन बनाए थे, जबकि गत-विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके बल्ले से 40 गेंदों में 54 रन देखने को मिले थे. 20 वर्षीय देवदत्त पिछले साल भी आरसीबी की टीम का हिस्सा थे लेकिन उनको डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था.
देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली बेंगलोर की टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है. टीम अपना पांचवा मुकाबला सोमवार, 5 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दुबई में खेलती नजर आएगी.