हैदराबाद: मंगलवार को आईपीएल-13 में सत्र का अंतिम लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह के मैदान पर खेला गया था, जिसे हैदराबाद ने पूरे 10 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली आसान सी जीत के साथ ही ऑरेंज आर्मी प्लेऑफ में भी जगह बनाने में कामयाब हुई.
मुंबई के खिलाफ टीम की जीत में एक अहम किरदार स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने निभाया. नदीम ने अपनी चार ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (36) और क्रुणाल पंड्या (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते 31 वर्षीय लेग स्पिन गेंदबाज को 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. आईपीएल में अभी तक खेले अपने 69 मैचों में नदीम का ये सिर्फ दूसरा मैन ऑफ द मैच रहा.
बताते चलें कि, मौजूदा आईपीएल सत्र में शाहबाज नदीम का ये पांचवां मुकाबला ही रहा. मैच के बाद जब से उनसे इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मैं पिछले कुछ सालों से ऐसे ही खेल रहा हूं. ये महत्वपूर्ण है कि जब भी आपको अपने मौके मिलते हैं, तो आपको अपना 100% देने की आवश्यकता होती है और यही आज मैंने किया.''
नदीम ने कहा, ''मुझे खुशी है कि मैं टीम की जीत में योगदान दे सका. टीम में योगदान करना हमेशा से ही काफी अच्छा लगता है. हमारी टीम में सभी अच्छा कर रहे हैं और मेरा काम भी यही है.''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं कैरम बॉल पर एक-दो साल से काम कर रहा हूं और मुझे लगा कि आज इसके उपयोग का यह सही समय है, क्योंकि उनकी टीम के पास काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज है.''
शाहबाज नदीम 2011 से इस टूर्नामेंट का हिस्सा है और अभी तक खेले 69 आईपीएल मैचों में उन्होंने 46 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.