दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: इस क्रिकेटर की पारी से इंप्रेस हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस, TWEET कर की तारीफ - IPL 2020

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने राहुल तेवतिया की तारीफों में ट्वीट्स किए हैं.

Nushrat Bharucha
Nushrat Bharucha

By

Published : Sep 29, 2020, 10:36 AM IST

हैदराबाद :राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के नौवें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को चार ओवर से मात दी थी. ये मैच बेहद रोमांचिक था क्योंकि इसमें राहुल तेवतिया ने कमाल की पारी खेली थी और रातों रात वे स्टार बन गए थे. 27 सितंबर को शारजाह के मैदान पर ये अद्भुत दृश्य देखने को मिला था. स्टीव स्मिथ की टीम ने आखिरी के चार ओवर में 82 रन बना डाले थे और आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा रन सफलतापूर्वक चेज किया था.

राहुल तेवतिया

ऑलराउंडर तेवतिया ने 19 गेंदों पर केवल आठ रन ही बनाए थे लेकिन अगली 12 गेंदों पर उन्होंने 45 रन ठोक डाले जिससे सब हैरान हो गए और राजस्थान को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. 27 वर्षीय तेवतिया ने 31 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए थे लेकिन 19वें ओवर में वे शमी के हाथों आउट हो गए थे.

नुसरत भरुचा का TWEET

उनकी इस पारी का जिक्र पूरी दुनिया ने किया, ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने उनकी तारीफ कर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- तेवतिया पार्क से बाहर हिट कर रहा है और कैसे कर रहा है! एक ओवर में पांच छक्के.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- तेवतिया स्टैंडिंग ओवेशन के हकदार हैं.

नुसरत भरुचा का TWEET

इतना ही नहीं, उनके अलावा एक्टर विष्णु विशाल, दानिश सैट ने भी कहा कि कभी किसी को इतनी जल्द जज नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि 30 सितंबर को अब राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा और 1 अक्टूबर को पंजाब का सामना मुंबई से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details