अबू धाबी: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचने को शानदार अहसास करार देते हुए कहा कि उनकी टीम को खिताबी मुकाबले में अपना जज्बा बनाये रखने की जरूरत है.
दिल्ली ने दूसरे क्वालीफायर में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया. फाइनल में वह मंगलवार को मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जिसने उसे पहले क्वालीफायर में पराजित किया था.
न्यूजीलैंड दौरे पर अजहर की जगह बाबर आजम करेंगे टेस्ट टीम की कप्तानी?
अय्यर ने मैच के बाद कहा, ''शानदार. यह अब तक का सबसे अच्छा अहसास है. इस बीच बहुत उतार चढ़ाव रहे. हम एक परिवार की तरह बने रहे. कप्तान के तौर पर बहुत जिम्मेदारी थी और शीर्ष क्रम में आपको एक बल्लेबाज के रूप में निरंतरता बनाये रखनी थी.''
उन्होंने कहा, ''लेकिन मुझे मेरे कोच और टीम मालिकों का समर्थन मिला. वास्तव में मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे इतनी अच्छी टीम मिली है. अगले मैच में भी हमें स्वच्छंद होकर खेलना होगा और अपना जज्बा बनाये रखना होगा.''