हैदराबाद: यूएई के मैदानों पर खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सत्र काफी सफल रहा. कोविड-19 की वैश्विक महामारी के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जिन हालातों में टूर्नामेंट का आयोजन कराया वो सराहणीय था. मगर आपको ये जानकर एकदम हैरानी होगी, कि आईपीएल की सफलता का श्रेय गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दिया है.
दरअसल, ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सहवाग आए दिन सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के चलते चर्चा में बने रहते हैं. हाल में ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर में वीरू को लाल रंग की शर्ट और ब्ल्यू जींस में देखा गया. इतना ही नहीं पोस्ट में सहवाग की शर्ट के कॉलर को खड़े और स्टाइल में पोज मारते साफ देखा जा सकता है.
इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन दिया, ''जब कुछ राइट नहीं हो रहा होता तो फिर लेफ्ट जाओ.''