दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अजित अगरकर ने चुनी IPL-13 की बेस्ट इलेवन, रोहित-कोहली को नहीं मिली जगह

अजित अगरकर ने किया आईपीएल-13 की सर्वश्रेष्ठ एकादश का एलान, इन ग्यारह खिलाड़ियों को दिया टीम में स्थान

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

By

Published : Nov 14, 2020, 11:36 AM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने हाल ही में सम्पन्न आईपीएल-13 की बेस्ट इलेवन चुनी है और चौकाने वाली बात तो ये कि अपनी इस टीम में उन्होंने सीजन के विजेता कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को शामिल नहीं किया.

अजित अगरकर ने एक टीवी शो के दौरान अपनी टीम का चयन किया. पूर्व तेज गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाजों के रूप में डेविड वॉर्नर और शिखर धवन के नाम को चुना, जबकि तीसरे क्रम पर उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली के स्थआन पर मुंबई के ईशान किशन को जगह दी. चौथे क्रम पर अजित ने सूर्यकुमार यादव और पांचवें पर एबी डिविलियर्स को चुना.

आईपीएल 2020

केन्या के मनांगोई को डोपिंग रोधी उल्लंघन के लिए दो साल का प्रतिबंध: एआईयू

349 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले अजित अगरकर ने अपनी टीम में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मार्कस स्टोयनिस के नाम का चयन किया. वहीं स्पिन गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और केकेआर के वरुण चक्रवर्ती बाजी मारने में सफल हुए.

अगरकर ने टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा के नाम पर अपनी मुहर लगाई.

कगिसो रबाडा

अजित आगरकर की आईपीएल 2020 टीम: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, मार्कस स्टोयनिस, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details