हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने हाल ही में सम्पन्न आईपीएल-13 की बेस्ट इलेवन चुनी है और चौकाने वाली बात तो ये कि अपनी इस टीम में उन्होंने सीजन के विजेता कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को शामिल नहीं किया.
अजित अगरकर ने एक टीवी शो के दौरान अपनी टीम का चयन किया. पूर्व तेज गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाजों के रूप में डेविड वॉर्नर और शिखर धवन के नाम को चुना, जबकि तीसरे क्रम पर उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली के स्थआन पर मुंबई के ईशान किशन को जगह दी. चौथे क्रम पर अजित ने सूर्यकुमार यादव और पांचवें पर एबी डिविलियर्स को चुना.
केन्या के मनांगोई को डोपिंग रोधी उल्लंघन के लिए दो साल का प्रतिबंध: एआईयू