दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तान ने की युवा स्पिनर राहुल चाहर की तारीफ - स्पिन गेंदबाज

मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स पर मिली 40 रनों की जीत में अहम किरदार निभाने वाले युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर की जमकर तारीफ की है.

rahul chahar

By

Published : Apr 19, 2019, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: अपनी टीम की जीत के बाद रोहित ने कहा कि चाहर अपनी रणनीति के साथ तैयार रहते हैं और उसे लागू भी करने की कोशिश करते हैं और यह एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान है. मुम्बई ने दिल्ली को 40 रनों से हराया. पहले खेलते हुए मुम्बई ने दिल्ली को 169 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन मेजबान टीम 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. यह अपने घरेलू मैदान पर मेजबान टीम की इस सीजन में चार मैचो में तीसरी हार है.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी का विकेट लेने के बाद राहुल चाहर

मैच के बाद रोहित ने कहा, "राहुल अच्छे गेंदबाज हैं. वह रणनीति के साथ तैयार रहते हैं और उसे लागू भी करते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खासा परेशानी बने रहे. वह उन्हें काफी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करा रहे थे. मैच से पहले ही राहुल ने मुझे इस सम्बंध में बताया था."

यह भी पढे : IPL 12: लगातार चौथी जीत से चूकी दिल्ली, मुंबई ने 40 रन से हराया

मुम्बई की टीम नौ में से छह मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसका अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होना है. दूसरी ओर, दिल्ली की टीम 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है. उसे 20 अप्रैल को अपने ही घर में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details