बेंगलूरु : मुम्बई इंडियंस ने आईपीएल में बैंगलोरके खिलाफ 187रन का लक्ष्य रखा. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मुम्बई की शुरुआत ठीक रही और टीम ने 54 रन पर क्विंटन डे कॉक के रुप में पहला विकेट गंवाया. इसी बीच शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाज रोहित शर्मा उमेश यादव कि गेंद पर सिराज को कैच दे बैठे. रोहित ने बल्ले से ठीक कमाल दिखाया 33 गेंदो मे 48 रन बनाए और 8 चौके और 1मारा.
वहीं सिक्सर किंग युवराज सिंद का फॉर्म इस मैच में भी बरकरार था उन्होंने लगातार 3 छक्के गुगली बॉय चहल को मारे लेकिन चौथी गेंद पर युवराज को चहल ने सिराज के हाथो शानदाक कैच करवा कर आउट किया.
युवराज ने 12 गेंदो में 23 रन बनाए और 3 छक्के मारे. टीम कि ओर से अच्छा प्रदर्शन कर सुर्यकुमार यादव भी अच्छा खेल रहें लेकिन उनको भी युवा गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने पवैलियन का रास्ता दिखा दिया. फिर लगातार विकेट का पतन होता गया केरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्कलेंघन सिर्फ 1-1 के स्कोर पर आउट हो गए.