जोधपुर: राजस्थान रॉयल्स को जयपुर के बाद अब जल्दी ही मिल सकता हैं दूसरा घरेलू मैदान. आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैच अगले साल से जोधपुर में भी देखने को मिलेंगे. शुक्ला ने कहा कि इस साल विलंब हो गया है उसके लिए जोधपुर और राजस्थान के समर्थकों से क्षमा चाहुंगा लेकिन आने वाले सीजन के लिए बीसीसीआई की पूरी टीम पूर्ण रूप से तैयार हैं.
अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा नया घरेलू मैदान - जोधपुर
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को मिल सकती हैं आईपीएल मैचों की सौगात. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने की इस बात पुष्टि की.
RAJIV SHUKLA
शुक्ला ने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई में भी बात की है, जिस पर जवाब आया कि इस बार विलंब हो गया है. क्योंकि आईपीएल मैच कराने के लिए तीन-चार माह पहले तैयारियां होती है. इंटरनेशनल टीम आकर पिच व विकेट देखती है.