दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैप्टन कूल का एक और कमाल, एयरपोर्ट पर दिखे इस नए अंदाज में - आईपीएल

धोनी ने बुधवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी और पत्नी साक्षी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उस तस्वीर में धोनी और साक्षी फ्लाइट के इंतजार में जमीन पर सोए हुए नजर आ रहे हैं.

ms dhoni and sakshi dhoni

By

Published : Apr 10, 2019, 5:21 PM IST

हैदराबाद : महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL के 12वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. सुपर किंग्स की टीम छह मैचों में पांच जीत के साथ 10 पॉइंट्स लेकर टॉप पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया था. अब धोनी की सेना को अपना अगला मैच गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलना है.

कोलकाता से मैच में धोनी स्टंपिंग करते हुए
इतने व्यस्त कार्यक्रम के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के पास कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत सेलिब्रेट करने का समय नहीं था क्योंकि धोनी ब्रिगेड को तुरंत जयपुर के लिए रवाना होना था. महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी और पत्नी साक्षी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में धोनी और साक्षी बैगपैक पर सिर रखकर सो रहे हैं.धोनी ने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आईपीएल के समय के आदी होने के बाद जब आपकी फ्लाइट सुबह जल्दी होती है तो ये होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details