कैप्टन कूल का एक और कमाल, एयरपोर्ट पर दिखे इस नए अंदाज में - आईपीएल
धोनी ने बुधवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी और पत्नी साक्षी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उस तस्वीर में धोनी और साक्षी फ्लाइट के इंतजार में जमीन पर सोए हुए नजर आ रहे हैं.
ms dhoni and sakshi dhoni
हैदराबाद : महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL के 12वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. सुपर किंग्स की टीम छह मैचों में पांच जीत के साथ 10 पॉइंट्स लेकर टॉप पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया था. अब धोनी की सेना को अपना अगला मैच गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलना है.