दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भारत का ये स्टार खिलाड़ी संभालेगा SRH की कमान

24 मार्च को एसआरएच और केकेआर के बीच में होने वाले मुकाबले में केन विलियमसन के खेलने पर संशय बना हुआ है. उनकी गैरमौजूदगी में भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम का नेतृत्व करेंगे.

kane

By

Published : Mar 23, 2019, 11:59 PM IST

कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना तय नहीं माना जा रहा है. विलियमसन के अलावा डेविड वॉर्नर भी टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हो सके.

हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने विलियमसन के बारे में कहा,"वे शुक्रवार रात मार्टिन गुप्टिल के साथ यहां पहुंचे थे. उन्हें न्यूजीलैंड में एक अवॉर्ड सेरेमनी में भाग लेना था."आपको बता दें विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी.

भुवनेश्वर कुमार


उन्होंने कहा,"ये गंभीर चोट नहीं है और उनके खेलने के बारे में फैसला रविवार को लिया जाएगा. हमारे दूसरे घरेलू मैच से पहले कुछ दिन का आराम है. यदि वे उपलब्ध नहीं हैं तो भी कोई मसला नहीं है. भुवनेश्वर टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि वे उपकप्तान हैं."

विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. कोच ने वॉर्नर के प्रैक्टिस सेशन से गायब रहने पर कहा कि वे आराम कर रहे हैं और इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details