दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धवन के फॉर्म को लेकर खुश है पूर्व कप्तान सौरव गांगुली - सौरभ गांगुली

दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरभ गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में नाबाद 97 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन के फॉर्म में लौटने पर खुशी जताई.

ganguly

By

Published : Apr 13, 2019, 1:06 PM IST

कोलकाता : आईपीएल के 12वें सीजन में धवन अपने पहले टी-20 शतक से चूक गए, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे. मैच के बाद गांगुली ने कहा कि वह पारी शिखर धवन जैसी ही थी, एक बार वह सेट हो जाते हैं तो मैच को आपसे दूर ले जाते हैं. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं, हम उन्हें टीम में शामिल करने के लिए तत्पर थे और अच्छा है कि वह फॉर्म में लौट रहे हैं.

सौरव गांगुली और शिखर धवन
गांगुली ने आगामी विश्व कप में शिखर धवन के फॉर्म को लेकर कहा कि, "विश्व कप एक अलग प्रारूप है और शिखर इंग्लैंड में बहुत अच्छा खेलते हैं. वह बेहतरीन वनडे क्रिकेटर हैं."कोलकाता को सात विकेट से हराने के बाद दिल्ली आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है और इस मैच में शिखर धवन ने शानदार 97 रन की पारी खेलीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details