दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL: मुंबई इंडियंस को दूसरा बड़ा झटका, मलिंगा के बाद ये खिलाड़ी हुआ बाहर - मलिंगा

लसिथ मलिंगा के बाद मुंबई इंडियंस को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है मिल्ने की एड़ी में चोट है.

IPL: Adam Milne Injured, Mumbai Indians Faces second major jolt

By

Published : Mar 23, 2019, 5:19 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन अभी शुरु भी नहीं हुआ है, कि खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने का सिलसिला जारी है. आपको बता दें लसिथ मलिंगा के बाद मुंबई इंडियंस को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है.

मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल दिसंबर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 75 लाख भारतीय रुपये यानी करीब 1 लाख 4 हजार अमेरिकी डॉलर में खरीदा था.सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा हैमिल्ने की एड़ी में चोट है. इससे पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी शुरुआती छह मैचों में मुंबई के लिए नहीं खेल पाएंगे. मलिंगा को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की उस शर्त को पूरा करना है जिसमें विश्व कप में चयन के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी है.

Adam Milne

रिपोर्ट के मुताबिक मिल्ने की चोट के बार में फ्रैंचाइजी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है और माना जा रहा है कि मुंबई की टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ को टीम में शामिल कर सकती है.

अगर आईपीएल के नियमों के मुताबिक देखा जाए तो किसी भी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को ओरिजिनल खिलाड़ी से अधिक भुगतान नहीं किया जा सकता. तो ऐसे में जिस भी खिलाड़ी को मिल्ने के स्थान पर शामिल किया जाएगा उसे 75 लाख रुपये से अधिक रकम नहीं दी जा सकती है.

गौरतलब है मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. मुंबई के पास फिलहाल न्यूजीलैंड के टी20 स्पेशलिस्ट मिशेल मैकलेनगन और ऑस्ट्रेलिया के बेन कटिंग जैसे विदेशी गेंदबाज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details