हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन अभी शुरु भी नहीं हुआ है, कि खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने का सिलसिला जारी है. आपको बता दें लसिथ मलिंगा के बाद मुंबई इंडियंस को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है.
मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल दिसंबर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 75 लाख भारतीय रुपये यानी करीब 1 लाख 4 हजार अमेरिकी डॉलर में खरीदा था.सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा हैमिल्ने की एड़ी में चोट है. इससे पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी शुरुआती छह मैचों में मुंबई के लिए नहीं खेल पाएंगे. मलिंगा को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की उस शर्त को पूरा करना है जिसमें विश्व कप में चयन के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी है.