हैदराबाद : न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर और कॉमेंटेटेर साइमन डूल को आरसीबी के एक फैन से मिली हत्या की धमकी, साइमन ने अपने ऑफिश्यल ट्विटर अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के एक फैन से हत्या की धमकी मिली है.
आरसीबी फैन ने दी आईपीएल के कॉमेंटेटेर को जान से मारने की धमकी - आरसीबी
आईपीएल के 12वें सीजन में विवादों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में एक और विवाद खड़ा हो गया है.
RCB
फैन ने लिखा कि अगर डूल ने आरसीबी के खिलाफ टिप्पणी करना बंद नहीं किया तो वह मारे जाएंगे. और तो और फैंन ने इतना तक कहा कि पहले सीख कर आओ कैसे कॉमेन्ट्री की जाती है.
Last Updated : Apr 5, 2019, 2:20 AM IST