चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है जो 2008 में आईपीएल के फाइनल में हारने के बाद से लगातार जीतकर टॉप पर बनी हुई है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. उनके पास आईपीएल 9 प्लेऑफ और 7 बार फाइनल में सर्वाधिक प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड है.
'धोनी ने कहा संन्यास के बाद खोलूंगा ये राज' - आईपीएल
चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन के शानदार 96 रन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत के बाद कहा की चेन्नई की जीत का फॉर्मुला मेरे संन्यास के बाद ही खुलेगा.
!['धोनी ने कहा संन्यास के बाद खोलूंगा ये राज'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3093834-thumbnail-3x2-dhoni2-2.jpg)
यह भी पढ़ें- आईपीएल: महिला टी-20 चैलेंज के शेड्यूल का हुआ एलान
आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल संस्करण में धोनी के शेर टॉप पर मौजुद है और प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर ली हैं. सीएसके ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर छह विकेट से जीत हासिल की थी. मैच के बाद कप्तान धोनी ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि अगर मैं सबको बता दूं कि यह क्या है तो वे कभी मुझे नीलामी में नहीं खरीदेंगे.
यह एक रहस्य है और जब तक समर्थन है तब तक जीत निश्चित रूप से हमारी है. सबसे ज्यादा क्रेडिट अगर किसी को जाता है तो सहायक कर्मचारियों जो टीम के माहौल को अच्छा रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. और रही बात जीत के मंत्र की तो मैं जब तक रिटायर नहीं हो जाता तब तक किसी को कुछ भी नहीं बता सकता. 11 मैचों में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर बैठी चेन्नैई अब शुक्रवार को अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेलगी.