दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैन ऑफ द मैच रहे उनादकट का बड़ा बयान, कहा- मैंने वो सब कुछ किया, जो कर सकता था - सनराइजर्स हैदराबाद

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल के 45वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच बने. मैच जीतने के बाद उनादकट ने कहा कि उन्हें अपना आत्मविश्वास बढाने के लिए इस तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी.

Jaydev Unadkat

By

Published : Apr 28, 2019, 11:19 PM IST

जयपुर : उनादकट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस प्रदर्शन की कितनी जरूरत थी वो मैं बयां नहीं कर सकता. मेरे लिए पिछले कुछ मैच मुश्किल भरे रहे लेकिन उससे मैं मजबूत हुआ और बेहतर खिलाड़ी बना हूं. मैन ऑफ द मैच बने उनादकट ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इस सीजन में मैंने वो सबकुछ किया, जो कर सकता था और मैं इससे खुश हूं लेकिन ये आंकड़ों में नहीं दिखता है.

Jaydev Unadkat

पिछले कुछ मैचो में खराब गेंदबाजी की वजह से चर्चा में रहे उनादकट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर दो विकेट चटकाने के साथ तीन शानदार कैच भी लपके जिससे उनकी टीम इस मुकाबले को सात विकेट से जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details