'मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी की काटीं कलाइयां' बोले: अब खेलो आईपीएल - आईपीएल
मुंबई इंडियन्स टीम के लिए स्टैंडबॉय प्लेयर प्रशांत तिवारी पर आपसी बहस के चलते जानलेवा हमला हुआ. आपसी रंजिश के चलते रिश्तेदारों ने किया हमला.
!['मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी की काटीं कलाइयां' बोले: अब खेलो आईपीएल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2773989-271-1811977b-3bc9-41a0-97c2-2ef6b24bd187.jpg)
नोएडा : गाजियाबाद में प्रशांत तिवारी और उनके भाई पर होली की शाम को पड़ोसियों ने हमला कर दिया. पड़ोसियों ने प्रशांत की कलाईयां भी काट दीं और कहा कि अब खेलकर दिखा.
मुंबई इंडियन्स टीम के लिए स्टैंडबॉय प्लेयर प्रशांत तिवारी पर होली की शाम करीब 4 बजे गाजियाबाद स्थित उनके घर पर ही जानलेवा हमला किया गया. आपको बता दें कि हमलावर प्रशांत और उनके बड़े भाई प्रभात को घर से खींचकर ले गए और लाठी-डंडों से पीटा और हमलावरों ने प्रशांत के दोनों हाथों की कलाई कांच से काट दीं और बोले अब तू खेलकर दिखा आईपीएल फिलहाल प्रशांत गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है.
पड़ोसियों पर आरोप
प्रभात ने आरोप अपने ही दो रिश्तेदार संदीप और मंदीप पर लगाया है. जिनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत अपने भाई प्रभात से घर के अंदर तेज आवाज में बातें कर रहा था. इसी बीच संदीप और मंदीप से कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.