दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अल्जारी जोसेफ ने रचा इतिहास पहले ही मैच में चटकाए 6 विकेट - अल्जारी जोसेफ

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अल्जारी जोसेफ का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है. अल्जारी जोसेफ ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सिर्फ 12 रन देकर छह विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया.

Alzarri Joseph

By

Published : Apr 7, 2019, 1:55 AM IST

हैदराबाद: मुंबई इंडियंस के लिए तीसरा मैच जीताने में जोसेफ ने शानदार मदद की. जोसेफ ने आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ आईपीएल मे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था जब उन्होंने सीएसके के खिलाफ आईपीएल के पहले सीजन में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

अल्जारी जोसेफ

केवल 3 गेंदबाजों ने आईपीएल की एक पारी में 6 विकेट लिए हैं और उनमें से तीनो ही विदेशी खिलाड़ी हैं. एडम ज़ंपा ने SRH के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपर जायंटस के लिए 6 विकेट लिए थे.

22 वर्षीय जोसेफ, जयदेव उनादकट के बाद आईपीएल में 5 या उससे ज्यादो विकट लेने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

देखिए वीडियो

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपने डेब्यू के सबसे अच्छे आंकड़े भी दर्ज किए, यह रिकॉर्ड एंड्रयू टाय के नाम पर था जिन्होंने 2017 में डेब्यू पर हैट्रिक ली थी.

जोसेफ को मुंबई इंडियंस ने चोटिल एडम मिल्ने के स्थान पर चुना था. वह 2016 के U19 विश्व कप के बाद सुर्खियों में आए थे, जब विंडीज ने भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को हरा दिया था.

जोसेफ की परफॉमेंस ने मुंबइ इंडियस के आत्मविश्वास को बढ़ा दिया है क्योंकि उनकी गेंदबाजी अधिक तेज और दमदार लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details