लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट-अटैक आया है. आनन-फानन में परिजनों ने इंजमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं डॉक्टरों की माने तो अभी उनकी हालत स्थिर है. सोमवार शाम को डॉक्टरों की टीम ने सफल एंडियोप्लास्टी की गई.
इंजमाम-उल-हक को आया हार्ट-अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती - cricket news
जानकारी के अनुसार इंजमाम पिछले करीब तीन दिनों से सीने में दर्द से परेशान थे, शुरुआत की जांच में पता नहीं चला, लेकिन सोमवार को हुए टेस्ट में पता चला कि उन्हें हार्ट-अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार इंजमाम पिछले करीब तीन दिनों से सीने में दर्द से परेशान थे, शुरुआत की जांच में पता नहीं चला, लेकिन सोमवार को हुए टेस्ट में पता चला कि उन्हें हार्ट-अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए ले जाया गया.
इंजमाम के एजेंट ने जानकारी दी है कि अब वह खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति भी स्थिर है. इंजमाम 51 साल के हैं, और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 375 वनडे, 119 टेस्ट मैच खेले हैं. इंजमाम के खाते में 11,701 वनडे और 8829 टेस्ट रन दर्ज हैं. 2007 में इंजमाम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.