बेलफास्ट:बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए सभी प्रारूपों में 283 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनसे ज्यादा जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ ग्रांट फ्लोवेर (288) और हैमिल्टन मसाकद्जा (313) ने मुकाबले खेले हैं.
टेलर के पास अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का अवसर रहेगा. उनके नाम वनडे में अभी 6 हजार 667 रन हैं और वह फ्लोवेर के 6 हजार 786 रन से 112 रन पीछे हैं. अगर वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे तो उनके नाम इस प्रारूप में 12 शतक हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें:रमीज राजा बने 3 साल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष
टेलर ने अपने संन्यास लेने की योजना की घोषणा इंस्टाग्राम के जरिए की.
टेलर ने लिखा, भारी मन से मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि सोमवार को खेले जाने वाला मैच मेरा देश के लिए आखिरी मैच होगा. 17 साल में कई उतार-चढ़ाव आए. इसने मुझे हमेशा विनयपूर्ण रहना सिखाया और हमेशा याद दिलाया कि मैं कितना भाग्यशाली हूं, जो लंबे समय से इस स्थान पर हूं. मेरा हमेशा से लक्ष्य टीम को सुखद स्थिति में पहुंचाना था. उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा कर सका.
यह भी पढ़ें:ENG vs IND के बीच पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद BCCI का बड़ा प्रस्ताव
टेलर ने वनडे के अलावा 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.25 के औसत से 2 हजार 320 रन बनाए हैं. इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन है.