हैदराबाद: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बुधवार, 10 मार्च को एंटीगा के मैदान पर खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने पूरे आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इससे पहले टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी 2-1 से जीतकर अपने नाम की थी.
पहले वनडे मैच की शुरूआत श्रीलंका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई थी और टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर भी पूरे ना खेल सकी और 49वें ओवर में सिर्फ 232 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे अधिक रन दनुष्का गुणतिलका 61 गेंदों पर 55 ने बनाए. वहीं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले से 52 और एशन बंडारा ने 50 रनों का योगदान दिया.
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर और जेसन मोहम्मद दो-दो विकेट अपने नाम करने में सफल रहे, जबकि कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन और अल्जारी जोसफ 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए.