हैदराबाद: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच आज तीन टी-20 मैचों का अंतिम मुकाबला एंटीगुआ के मैदान पर खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने पूरे तीन विकेट से जीतकर अपने नाम किया. बता दें कि, ये सीरीज का निर्णायक मुकाबला था, इससे पहले जो दो टी-20 मैच खेले गए थे उनमें दोनों ही टीमों ने एक-एक में जीत का स्वाद चखा था.
तीसरे मैच का आगाज श्रीलंका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुआ, लेकिन टीम अपने 20 ओवरों के खेल में चार विकेट के नुकसान पर मात्र 131 रन ही बना सकी. टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ी दिनेश चंडीमल ने 46 गेंदों पर सबसे अधिक नाबाद 54 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके भी जमाए.
वेस्टइंडीज की ओर से फैबियन एलन, केविन सिनक्लेयर, जेसन होल्डर और ओबेद मैकॉय एक-एक विकेट हासिल करने में सफल रहे.