दिल्ली

delhi

जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ खेलने को तैयार : मिस्बाह

By

Published : Feb 1, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 6:25 PM IST

मिस्बाह उल हक ने कहा, "हम वर्कलोड का ध्यान रख रहे हैं और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर ज्यादा दबाव नहीं बना रहे हैं. हमारे फिजियो, मेडिकल टीम और गेंदबाजी कोच इस पर काम कर रहे हैं. उनके जितने भी ओवर है, हम उस पर भी ध्यान दे रहे हैं. हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं, जिससे कि उनपर वर्कलोड का दबाव पड़े.''

Misbah ul Haq
Misbah ul Haq

रावलपिंडी: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए जरूरत पड़ने पर वह एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड बना रखी है. मेजबान टीम अब गुरुवार से यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी.

मिस्बाह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम वर्कलोड का ध्यान रख रहे हैं और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर ज्यादा दबाव नहीं बना रहे हैं. हमारे फिजियो, मेडिकल टीम और गेंदबाजी कोच इस पर काम कर रहे हैं. उनके जितने भी ओवर है, हम उस पर भी ध्यान दे रहे हैं. हम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं, जिससे कि उनपर वर्कलोड का दबाव पड़े.''

पाकिस्तान की टीम पहले टेस्ट में दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी. इसमें अफरीदी के अलावा हसन अली भी शामिल थे. मेजबान टीम ने साथ ही दो मुख्य स्पिनरों को उतारा था.

इतिहास के पन्नों से: इंग्लैंड के 1933 से 2017 तक के भारत दौरे की पूरी कहानी

कोच ने कहा, "अभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिससे कि यह अंदाजा लगाया जा सके कि हमारे तेज गेंदबाज पर ज्यादा वर्कलोड पर रहा है. हसन ने पूरी सीजन अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन फिर अगर हमें जरूरत महसूस हुई तो हम एक और अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मैदान पर उतारने के लिए तैयार हैं.''

Last Updated : Feb 1, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details