दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केन विलियम्सन के फैन बने वीवीएस लक्ष्मण, ट्वीट कर बांधे तारीफों के पुल

विलियम्सन द्वारा सोमवार को लगाया गया शतक उनका लगातार तीसरा शतक है. वह पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 112 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.

Kane Williamson
Kane Williamson

By

Published : Jan 4, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की तारीफ की है और कहा है कि विलियम्सन क्रिकेट में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए आदर्श हैं. विलियम्सन ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया.

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद में विलियम्सन के बल्लेबाजी कोच लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "विलियम्सन की निरंतरता देखकर हैरान नहीं हूं. शानदार मेहनत और हर मैच से पहले तैयारी के लिए छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना उनकी सफलता का राज है. युवाओं के लिए अनुकरण करने के लिए सबसे सही आदर्श."

विलियम्सन द्वारा सोमवार को लगाया गया शतक उनका लगातार तीसरा शतक है. वह पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 112 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.

VIDEO: आपातकाल की स्थिति के बावजूद ओलंपिक होकर रहेगा- जापानी प्रधानमंत्री

बताते चलें कि दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज केन विलियम्सन अभी तक खेले 82 टेस्ट मैचों की 143 पारियों में 23 शतक जमा चुके हैं.

बात अगर दूसरे मुकाबले कि करें तो पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 297 रनों पर सिमट गई थी और दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम का स्कोर 286/3 रहा.

Last Updated : Jan 4, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details